बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) l तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बीच रास्ते में गाड़ी रूकवाकर एक खेत के बीचो-बीच पहुॅच कर ग्राम भग्गापुर दाखिला पुरैना भवानी बख्श के कृषक परिवार का कुशल क्षेम पूछा दीपावली की बधाई दी तथा किसानी कार्य में एक-दूसरे का हाथ बटा रहे परिवार के सभी सदस्यों को बिस्किट का वितरण किया। खेत के बीच फसलों की निगरानी के लिए बनायी गयी मचान पर बैठी 02 छोटी बच्चियों को भी डीएम व एसपी ने अपने हाथों बिस्किट दिया तथा उन्हें प्यार किया।
डीएम व एसपी ने कृषक परिवार के मुखिया तीरथराम से परिवार का परिचय प्राप्त किया। तीरथराम ने बताया कि इस समय में खेत में उसकी पत्नी कुसुमा देवी व 02 बच्चियां पायल व सुनीता मौजूद हैं। डीएम व एसपी ने परिवार की रोज़मर्रा की जिन्दगी, बच्चों की शिक्षा दीक्षा, कृषि से अर्जित होने वाली आय इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सीख दी कि बच्चों को स्कूल ज़रूर भेजे। डीएम ने कृषक परिवार से दौरान-ए-बाढ़ फसलों की हुई क्षति के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए आश्वस्त किया कि सभी प्रभावित कृषकों को फसलों की क्षति का मुआवज़ा दिया जायेगा।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया