
वृद्धजनों को कम्बल व बिस्किट का वितरण कर प्राप्त किया आशीर्वाद
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम अमीनपुर नगरौर का भ्रमण कर वहॉ पर निवासित 71 वृद्धजनों को कम्बल व बिस्किट का वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वृद्धाश्रम में मौजूद सभी वृद्धजनों का कुशल क्षेम पूछा तथा ठंड के दृष्टिगत वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी बुज़ुर्गों को समय से नाश्ता, खाना, दवा, वस्त्र इत्यादि के साथ-साथ अनुमन्य अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। आश्रम में रहने वाले बुज़ुर्गों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये।
More Stories
देर रात अचानक टूटा तार को कर्मियों ने जोड़,हादसा टला
जनपद देवरिया में चला मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 603 व्यक्तियों व 364 वाहनों की हुई चेकिंग
मुजफ्फरनगर में दलित युवक के साथ मारपीट और जातिगत टिप्पणी, पांच के खिलाफ मामला दर्ज