डीएम व एसपी ने जरूरतमन्दों को वितरित किया कम्बल
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने कोतवाली नानपारा का निरीक्षण कर मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए। समाधान दिवस के अवसर पर डीएम व एसपी ने मौजूद गरीब व असहाय लोगों गोपाली, इरशाद, ओम प्रकाश, सालिकराम, शायरा बेगम, रीता देवी, जन्नातुल, दाता व मो. उमर सहित अन्य जरूरतमंदो को कम्बल का वितरण भी किया।
समाधान दिवस के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने समाधान दिवस पंजिका का अवलोकन कर पूर्व में निस्तारित किये गये प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण का भी जायजा लिया। डीएम व एसपी ने मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए उन्हें न्याय दिलाया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि थानों व तहसीलों में अपनी समस्या लेकर आने वाले फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाया जाय।
कोतवाली के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने अभिलेखों के रख-रखाव, थाना परिसर की साफ-सफाई, समाधन दिवस पंजिका, आगन्तुक पंजिका इत्यादि अभिलेखों का भी जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि कोतवाली में प्रत्येक दिन भूमि विवाद के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों को सूचीबद्ध कर उनका निस्तारण भी समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना-पत्रों की भांति कराया जाय। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि समाधान दिवस पर 06 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए थे जिसमें से 01 का निस्तारण मौके पर ही हो गया है। जबकि एक अन्य प्रार्थना-पत्र के निस्तारण हेतु उप निरीक्षक चैकी नानपारा कस्बा व राजस्व निरीक्षक के साथ संयुक्त टीम मौके पर भेजी गई है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान, कोतवाल हेमन्त कुमार गौड़ सहित अन्य राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती