Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedडीएम और एसपी ने राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

डीएम और एसपी ने राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।राज्यपाल के जनपद भ्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा आज कार्यक्रम स्थल और पुलिस लाइन का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्य कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, दर्शक दीर्घा और स्टॉल आदि को देखा और आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने समस्त तैयारियों को रात तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टॉल हेतु चयनित विभागों को अपने स्टॉल को व्यवस्थित एवं आकर्षक ढंग से लगाने के लिए निर्देशित किया।
इसके उपरांत उन्होंने हेलीपैड और पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन का निरीक्षण किया और साफ-सफाई व सुरक्षा को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने बैरिकेड को लेकर यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया और तत्काल सभी प्रमुख प्वाइंट पर बैरिकेडिंग सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, एसडीएम सदर रमेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments