
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)
। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा पुलिस आरक्षी प्रवेश परीक्षा के अंतिम दिन आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
प्रथम पाली में दोनो अधिकारियों ने जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय का और दूसरी पाली में गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कंट्रोल रूम, स्ट्रॉग रूम, परीक्षा कक्षों आदि का निरीक्षण किया। दोनो अधिकारियों ने बायोमेट्रिक पहचान करने वाली संस्था के कार्मिकों को भी बायोमेट्रिक पहचान करने का निर्देश दिया और संबंधित अधिकारियों को परीक्षा के सुचारू संचालन के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश दिया।
परीक्षा केंद्रों परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र देखा गया और बायोमेट्रिक स्कैनर में दर्ज उपस्थिति की भी जांच किया गया। जिलाधिकार ने निर्देशित किया कि सभी प्रवेश पत्रों पर होलोग्राम अवश्य चिपकाएं और अगर किसी के प्रवेश पत्र में कोई समस्या है तो शपथ पत्र जरूर लें।
उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक अभ्यर्थी की गहन जांच की जाए। उनकी पहचान का सत्यापन प्रमाणिक ढंग से करें और किसी प्रकार के अवैध साधन का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें।
प्रथम पाली में 3144 परीक्षार्थियों के सापेक्ष कुल 1746 परीक्षार्थी उपस्थित रहें और 1398 अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में 1839 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 1305 अनुपस्थित रहे।
इस दौरान संबन्धित केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम