महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने नामांकन और चुनाव संबधी तैयारियों का निरीक्षण किया।
दोनो अधिकारियों ने नामांकन कक्ष, नामांकन हेतु निर्धारित मार्ग, बैरिकेडिंग आदि को देखा। जिलाधिकारी ने प्रत्याशियों के साथ आने वाले वाहनों और लोगों की संख्या के बारे में आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने सीसीटीवी और नामांकन प्रक्रिया के वीडियोग्राफी के संदर्भ में भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान निर्धारित मानकों के अनुसार सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। प्रत्याशियों के साथ आने वाले न्यूनतम 100 मीटर पहले ही रोकने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान अनावश्यक वाहनों को प्रवेश न दें।
दोनो अधिकारियों ने सिंचाई डाक बंगला और पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन का भी अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखकर आवश्यक निर्देश दिया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, अपर उपजिलाधिकारी शैलेंद्र गौतम सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव