December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम व एसपी ने किया पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का निरीक्षण

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)l नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 का 4 मई को होने वाले चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल समेकित विद्यालय धनेवा धनेइ व निचलौल तहसील का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टेशनरी, मतपेटिका से सम्बन्धित भी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट से पार्टियों की रवानगी, पार्टियों को दी जाने वाली सामग्रियों व मतदान केंद्रों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि बारिश की संभावना को देखते हुए सभी इंतेजाम कर लें, ताकि बारिश के कारण कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को भी इस संदर्भ में जरूरी निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने पूरी मतदान टीम को शुचितापूर्ण चुनाव संपादित करने हेतु निर्देशदिए ।

जनपद में 10 नगर निकाय में होने वाले 119 मतदान केन्द्रो के 286 मतदेय बूथों पर 2,47,833 मतदाताओं द्वारा अपने मतों का प्रयोग किया जायेगा । निचलौल में पुरूष मतदाता 9025 महिला 8549, घुघली में पुरूष 5650 महिला 5266, परतावल में 11422 महिला 10422, सोनौली में पुरूष 8888 महिला 8357, नौतनवा में पुरुष 15487 महिला 14782, महराजगंज में 32717 महिला 30235, चौक में पुरुष 8957 महिला 8273, आनन्द नगर में 19710 महिला 17742, पनियरा में पुरुष 9211 महिला 8632 और बृजमनगंज में पुरूष 7659 व 6822 महिला मतदाताओं द्वारा मतदान का प्रयोग किया जायेगा।
जनपद में कुल केन्द्र 119, मतदेय स्थल 286 बनाये गए हैं। इनमें सामान्य मतदान केन्द्र 63 व मतदेय स्थल 139 हैं, जबकिसंवेदनशील मतदान केन्द्र 21 और मतदेय स्थल 61 हैं। इनमें अतिसंवेदनशील श्रेणी में कुल मतदान केन्द्र 30 और मतदेय स्थल 71 हैं, जबकि अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी में 05 मतदान केंद्र , 15 मतदेय स्थल हैं। जिन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को शुचितापूर्ण ढंग से संपादित करने हेतु अतिरिक्त अतिसंवेदनशील 30 व अतिसंवेदनशील प्लस 05 केन्द्रो हेतु 5-5 सेक्शन पी0ए0सी0 05-05 सेक्शन एस0एस0बी0 के जवान मौजूद रहेंगे।