अव्यवस्था पर जताई नाराजगी,
महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का दिया निर्देश
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे विधानसभा मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित विशेष अभियान के अंतर्गत महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज एवं रुद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज में आयोजित कैंप का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने दोनों मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों की अनदेखी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण विशेष अभियान के तहत आयोजित कैंप का निरीक्षण किया। कैंप में मतदाताओं को बीएलओ एवं मतदाता बनने की अर्हता से संबंधित किसी भी प्रकार का फ्लेक्स अथवा बैनर लगा नहीं मिला। इस मतदान केंद्र के कुल 7 बूथों में से 6 के बीएलओ मौके पर उपस्थित मिले। किसी भी बीएलओ के पास पहचान पत्र नहीं था, जिससे उनकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पा रही थी। बीएलओ के बैठने की समुचित व्यवस्था भी नहीं की गई थी। महाराज अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोपाल दत्त शुक्ला द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ का सहयोग नही करने पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी की फटकार के बाद व्यवस्था में तत्काल सुधार दिखा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सौरभ सिंह, सीओ श्रीयश त्रिपाठी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने रुद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज में आयोजित विशेष पुनरीक्षण बूथों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहाँ भी निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों का अनुपालन न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा अपेक्षित सुधार करने का निर्देश एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला को दिया। इस अवसर पर सीओ जिलाजीत, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि