डीएम व एसपी ने इंडो -नेपाल बॉर्डर का किया निरीक्षण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने इंडो-नेपाल बॉर्डर सोनौली और आईसीपी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले इंडो-नेपाल बॉर्डर सोनौली को देखा और सीमा पर व्यवस्था में लगे विभिन्न विभागों के साथ चर्चा की। उन्होंने नो मैन्स लैंड में जल-भराव और आस-पास मौजूद गंदगी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ सोनौली को तत्काल पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी तैनात करते हुए सफाई व्यवस्था को ठीक करने और पर्याप्त संख्या में कूड़ेदान लगाने का निर्देश दिया। जल भराव को तत्काल समाप्त करने हेतु पम्प लगा कर पानी निकालने का निर्देश दिया। उन्होंने ईओ सोनौली को सीमा पर अतिक्रमण को भी हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने गाड़ियों की पार्किंग हेतु वैकल्पिक व्यवस्था बनाने और उसका अनुपालन कड़ाई से करवाने के लिए कहा, ताकि सीमा पर अव्यवस्था और जाम को समाप्त किया जा सके। उन्होंने सीमा द्वार के निकट पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगवाने का भी निर्देश दिया।उन्होंने इमिग्रेशन इंस्पेक्टर से पर्यटको के लिए इमिग्रेशन व्यवस्था की की जानकारी ली और नो मैन्स लैंड सहित सीमा के निकट इमिग्रेशन नियमों के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया। उन्होंने एसएसबी को सीमा पर व्यक्तियों व वस्तुओं की जांच हेतु डीएफएमडी मशीन और एक्सरे स्कैनर बढ़ाने के लिए एसएसबी से चर्चा की और इसके लिए माग प्रेषित करने के लिए कहा। उन्होंने सीमा पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन सिस्टम हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि दोनों ओर से आने वाली गाड़ियों को चिन्हित किया जा सके।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा सोनौली अंतरराष्ट्रीय सीमा है और बेहद व्यस्त है। इसलिए इसको अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करें और साफ-सफाई को बनाये रखें। उन्होंने इस संदर्भ में सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने के लिए कहा।इसके बाद दोनों अधिकारियों ने निरंजना होटल का निरीक्षण किया। उन्होंने होटल में स्थापित इमिग्रेशन सेंटर को व्यवस्थित एवं इसके सुंदरीकरण हेतु जरूरी निर्देश दिया। अंत मे दोनोंअधिकारियों ने आईसीपी का अवलोकन किया।इस दौरान उपजिलाधिकारी नौतनवां मुकेश सिंह, सीओ नौतनवां आभा सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट अमित कुमार, एसओ सोनौली अभिषेक सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

rkpnews@desk

Recent Posts

झाड़-फूंक के बहाने महिला से अमानवीय कृत्य, वीडियो वायरल करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र में अंधविश्वास और अमानवीय कृत्य का…

3 hours ago

देश की एकता और अखंडता के लिए इंदिरा गांधी ने दे दी प्राणों की आहुति – डॉ धर्मेन्द्र पांडेय

कांग्रेसियों ने मनाई इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती सलेमपुर,…

3 hours ago

लौह इच्छाशक्ति से अखंड भारत गढ़ने वाले सरदार पटेल

भारत के इतिहास में कुछ ऐसे व्यक्तित्व हैं, जिनकी दूरदृष्टि और दृढ़ निश्चय ने राष्ट्र…

5 hours ago

दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व की प्रतीक श्रीमती इंदिरा गांधी

भारत के राजनीतिक इतिहास में इंदिरा गांधी का नाम एक ऐसे व्यक्तित्व के रूप में…

6 hours ago

असमय बारिश से किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, सैकड़ों एकड़ धान की फसल चौपट

कटाई से पहले खेतों में जल-भराव, किसानों की बढ़ी चिंता महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। महराजगंज जिले…

6 hours ago