
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा जनपद में मूर्ति विसर्जन को सकुशल सुनिश्चित कराए जाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में मूर्ति विसर्जन मार्गों तथा स्थलों का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी मिश्रौलियां गांव होते हुए पुलिस चौकी बहुआर पहुंचे। बहुआर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निर्देशित किया। मूर्ति विसर्जन मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया और कहा कि अराजक तत्वों से सख्ती के साथ निपटें। उन्होंने किसी प्रकार के अफवाह के विरुद्ध कठोर और त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया। इसके उपरांत दोनो अधिकारियों ने वापसी के दौरान सिंदुरिया क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। अपराह्न में दोनों अधिकारियों ने कोठीभार क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन मार्ग पर पैदल मार्च कर आमजन को सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया। दोनो अधिकारी कोठीभार थाने में सम्बन्धित अधिकारियों से विसर्जित होने वाली मूर्तियों की संख्या की जानकारी ली। थानाध्यक्ष कोठीभार ने बताया कि कस्बे की 34 प्रमुख मूर्तियों सहित थानाक्षेत्र के अंतर्गत लगभग 59 मूर्तियों का विसर्जन होना है। जिलाधिकारी ने तय रूट के हिसाब से पर्याप्त सुरक्षा में मूर्तियों का सकुशल विसर्जन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया और कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो, इसको सुनिश्चित करें।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी एसडीएम और अन्य प्रशासनिक पुलिस अधिकारी लगातार विसर्जन स्थलों पर तैनात रहे। मूर्ति विसर्जन के दौरान जनपद में कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई। इस दौरान सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
नपा अध्यक्ष ने कई योजनाओं का किया लोकार्पण
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक में लगी आग, सवार की मौत
मतदाता सूची के लिए उपजिला अधिकारी में राजनैतिक दलों के साथ बैठक किया