Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरुद्रपुर स्थित गायघाट का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

रुद्रपुर स्थित गायघाट का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

31 मार्च तक कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने रुद्रपुर तहसील में राप्ती नदी के बायें किनारे पर स्थित गायघाट तटबंध पर बाढ़ नियंत्रण की दृष्टि से पारगम्य स्पर,अर्टिकुलटिंग मैट्रेस व जियो बैग पीपी गैबियन कटान रोधी परियोजना का निरीक्षण किया। मौके पर कार्य होता हुआ मिला। 12 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत वाली इस महत्वपूर्ण परियोजना में 280 मीटर आर्टिकुलटिंग मैट्रेस व जियो बैग लगाने का कार्य तथा 25 मीटर अपर स्ट्रीम एवं डाउन स्ट्रीम कटानरोधी कार्य होना है। इसमें 155 मीटर ग्राउटिंग का कार्य हो चुका है।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ नियंत्रण की दृष्टि से यह परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है। परियोजना को प्रत्येक दशा में 31 मार्च तक पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से भी संवाद किया और क्षेत्र में बाढ़ के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर एसडीएम रुद्रपुर ध्रुवकुमार शुक्ला, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड एनके जाडिया सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments