Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम व एसपी ने मुख्यमंत्री आगमन स्थल चौक का किया निरीक्षण

डीएम व एसपी ने मुख्यमंत्री आगमन स्थल चौक का किया निरीक्षण

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत चौक में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मंदिर परिसर में चल रहे कार्यों को आज हर हाल में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने पांडाल व स्विस कॉटेज के काम को भी आज ही पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने चौक से सोनाड़ी देवी मंदिर तक जाने वाले मार्ग के मरम्मत कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने हेतु एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने हेलीपैड का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश देते हुए हेलीपैड का कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए कहा । दोनों अधिकारियों ने सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर में संत निवास, यात्री निवास व शौचालय की साफ-सफाई करवाते हुए सभी अवशेष कार्यों को शाम तक पूरा करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने सीओ निचलौल से सुरक्षा व्यवस्था व बैरिकेडिंग की जानकारी ली। सीओ निचलौल ने बताया कि वन विभाग के रेंज कार्यालय परिसर में वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। जबकि ठेकी-बरगदही बसंतनाथ रोड पर स्थित मिडिल स्कूल, ओवरी की ओर जाने वाली नहर के दोनों ओर शेष वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बैरिकेडिंग व पार्किंग संबंधी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, एसडीएम सदर मो. जशीम, सीओ निचलौल सूर्यबली मौर्य, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी गंगा शरण यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments