Friday, October 17, 2025
HomeNewsbeatडीएम व एसपी ने दशहरा के दृष्टिगत प्रतिमा विसर्जन हेतु बैकुंठी घाट...

डीएम व एसपी ने दशहरा के दृष्टिगत प्रतिमा विसर्जन हेतु बैकुंठी घाट का किया निरीक्षण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा दशहरा पर्व के दृष्टिगत स्थापित दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन हेतु घुघली के बैकुंठी धाम का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने दशहरा के दृष्टिगत थानाध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव सिंह से विसर्जन संबंधी तैयारियों की जानकारी ली। घाट की ओर जाने वाले रास्ते की सफाई तथा प्रकाश की व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने साफ–सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग आदि को लेकर भी आवश्यक दिशा–निर्देश दिया। उन्होंने मूर्तियों का विसर्जन हाइड्रा मशीन के माध्यम से कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही पानी में सुरक्षित दूरी पर बैरिकेडिंग करवाने के लिए भी कहा।

इसे भी पढ़ें – ।https://rkpnewsup.com/public-anger-erupted-over-the-plight-of-the-cowshed/
उन्होंने कहा कि सभी आयोजकों से सम्पर्क कर मूर्ति विसर्जन के रूट, दिन और समय की जानकारी प्राप्त कर लें और उसी के अनुसार तैयारी कराएं।
पुलिस अधीक्षक ने विसर्जन दिवसों पर पर्याप्त पुलिस बल कि उपलब्धता सुनिश्चित करने, आयोजकों को विसर्जन के सन्दर्भ में आवश्यक निर्देशों से अवगत कराने और निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments