
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
ब्लॉक तरवा के चौरीबेलहा महाविद्यालय पर स्वर्गीय चंद्र दीप सिंह स्मारक, आठवीं अखिल भारतीय इनामी हॉकी प्रतियोगित में दर्शकों का उत्साह इस प्रकार देखा गया कि छत और सीढ़ी पर भी बैठे नजर आए, यहां तक कि अपनी अपनी जगह लेने के लिए 10:00 बजे से ही मैदान पर टूट पड़े, जबकि फाइनल मैच 3:00 बजे से खेला गया।
दर्शकों की भीड़ देख जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज तथा पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य गदगद हो गए। जिलाधिकारी ने कहा कि इतनी भीड़ हमने कहीं किसी मैच में नहीं देखा था, जो कि ग्रामीण इलाके में तरवा में है, इससे अंदाजा लगता है कि यहां के लोग हॉकी से अद्भुत प्रेम रखते हैं। खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए, खेल से दुनिया की बहुत कुछ चीजें प्राप्त हो जाती है और देश का भी नाम रोशन होता है। यही के छात्र-छात्रा खिलाड़ी जूनियर इण्डिया टीम में जाकर नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं समिति के अध्यक्ष अखिलेश उर्फ गुड्डू मिश्रा तथा आयोजक समिति के प्रबंधक प्रभाकर सिंह को धन्यवाद देता हूँ।