
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील बैरिया में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने संयुक्त रूप से जनसुनवाई कर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतों और समस्याओं को लेकर पहुंचे। डीएम और एसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर शिकायत का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर जांच कर समाधान सुनिश्चित करे।जिलाधिकारी ने योजनाओं से संबंधित आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शासन की मंशा है कि जनता की प्रत्येक समस्या का शीघ्र समाधान हो, ताकि लोगों को वास्तविक राहत मिल सके। कार्यक्रम में कुल 66 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 05 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने थाना स्तर पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर मातहत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण होना चाहिए और पीड़ितों को न्याय दिलाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी (न्यायिक) बैरिया निशांत उपाध्याय, सीएमओ, डीडीओ सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
