पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद के 6 परीक्षा केंद्रों पर होगी संपन्न,
3144 अभ्यर्थी परीक्षा होंगे सम्मिलित
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा आज उ प्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा हेतु चिन्हित परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने जीएस वीएस इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज महराजगंज, डा भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय धनेवा धनेई, महामाया राजकीय पालीटेक्निक, धनेवा धनेई का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा हेतु केंद्र में प्रवेश व निकास द्वार, परीक्षा कक्षों, प्रस्तावित कंट्रोल रूम, सीसीटीवी, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था आदि की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि केंद्र पर उ प्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों एवं निर्देशों का शत–प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। सभी केंद्रों पर साफ–सफाई एवं उचित प्रकाश व्यवस्था रहे। प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी चालू हालत में रहे। उन्होंने परीक्षा हेतु सभी व्यवस्थाओं को ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा के दौरान सुचारू ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसडीएम सदर को आवश्यक निर्देश दिया।
जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा कुल 06 परीक्षा केन्द्रों पर प्रस्तावित है, जिनमे कुल 3144 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
इस दौरान एसडीएम सदर रमेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी और संबंधित विद्यालय व महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्राचार्य उपस्थित रहें।
More Stories
बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रम आयोजित
डीएम एवं एसपी ने जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण
जे एन सी यू मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन