Monday, October 13, 2025
HomeNewsbeatडीएम व एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण, दिए जरूरी...

डीएम व एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 को सकुशल एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने शुक्रवार दोपहर एक बजे विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सबसे पहले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महराजगंज, तत्पश्चात जयपुरिया इंटर कॉलेज आनन्द नगर और लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज फरेंदा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन, कंट्रोल रूम संचालन, लाइटिंग सिस्टम, और पेयजल सहित स्वच्छता प्रबंध की बारीकी से जांच की गई।जयपुरिया इंटर कॉलेज में कमजोर विद्युत व्यवस्था की जानकारी मिलने पर डीएम ने एसडीएम फरेन्दा को तत्काल आवश्यक सुधार के निर्देश दिए तथा पानी के टैंकर व नगर पंचायत की मोबाइल शौचालय व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा। वहीं लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में खिड़कियों पर जाली लगाने का कार्य जारी था।अधिकारियों ने प्रवेश द्वार और चेकिंग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। परीक्षा के दोनों पालियों में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 400, जयपुरिया इंटर कॉलेज में 480, और लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में 384 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। निरीक्षण के समय लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में कक्ष निरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
जिलाधिकारी ने कहा की परीक्षा और पारदर्शिता की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
निरीक्षण के दौरान एसडीएम फरेंदा शैलेन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा, राजकीय बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य अनामिका पाण्डेय, जयपुरिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शाकिर हुसैन, लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी एवं अध्यापक मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments