March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम व एसपी ने निकाय चुनाव को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए किया फ्लैग मार्च

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने संयुक्त रुप से नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना धनघटा अंतर्गत कस्बा धनघटा में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से आदर्श आचार संहिता के पालन की अपील की गई व जगह-जगह रुककर आम जनता से बातचीत की गई तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने का संदेश दिया गया साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धनघटा डा. रवीन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी धनघटा, प्रभारी निरीक्षक धनघटा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।