
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ! श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल नानपारा के पेराई सत्र वर्ष 2022-23 से पूर्व मिल के वार्षिक मेन्टेनेन्स कार्य का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने निरीक्षण कर जायज़ा लिया। वार्षिक मेन्टेनेन्स के अवसर पर डीएम व एसपी ने मिल के ब्रायलर पूजन कार्यक्रम में शिरकत करते हुए आगामी पेराई सत्र के लिए मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गन्ना कृषकों व मिल के हित को दृष्टिगत रखते हुए मिल का संचालन करें। डीएम ने कहा कि मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं का नियमानुसार समाधान कराया जायेगा। मिल के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने पूरी यूनिट का निरीक्षण कर मौजूद मुख्य अभियन्ता साधूशरण से मिल संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर चीनी मिल के महा प्रबन्धक शेर बहादुर यादव, एसडीएम अजित परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय सहित मिल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस