Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसद्भावना दिवस पर डीएम ने दिलायी प्रतिज्ञा

सद्भावना दिवस पर डीएम ने दिलायी प्रतिज्ञा

जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सद्भावना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलायी कि ‘‘मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा।
मैं पुनः प्रतिज्ञा करता हूॅ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा’’। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम, बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारी तथा ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान मौजूद रहे। इसी प्रकार जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में सद्भावना प्रतिज्ञा दिलासी गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments