February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दीपावली हमारे अंदर के अंधकार को प्रकाश में बदलने का पर्व

गोरखपुर पादरी बाजार।(राष्ट्र की परम्परा )प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की नवीन शाखा खरैयापोखर बशारतपुर में दीपोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।उक्त अवसर पर गोरखपुर महापौर सीताराम जायसवाल जी ने संस्था की तरफ से बनाई गई चैतन्य लक्ष्मी की आरती एवं दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सेवाकेंद्र संचालिका पारुल बहन ने दीपावली का आध्यात्मिक बताते हुए कहा कि,मिट्टी के शरीर रूपी दीये में जब हम ज्ञान के घृत द्वारा आत्मज्योति जागृत कर अज्ञानता के अंधकार का विनाश करेंगे तथा देहभान से उत्पन्न विकारों रूपी रावण को खत्म करेंगे,तभी घर-घर में रामराज्य आएगा तथा सच्चे अर्थों में दीपावली होगी।
इस अवसर पर महापौर को संस्था की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही महापौर ने भी ब्रह्मकुमारीज द्वारा की जा रही निःस्वार्थ सेवा व जन -जन में राजयोग के अभ्यास द्वारा संस्कार परिवर्तन के कार्य की सराहना की एवं संस्था के मुख्यालय माउंट आबू के अपने सुखद अनुभवो को साझा किया।
तपश्चात सबने ब्रह्मभोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर संस्था की तरफ से बेला दीदी,मनोज बहन, सोनी बहन,पूजा बहन, हनी बहन,नारायण भाई,अजीत भाई,सीपी गर्ग भाई,रामेश्वर भाई, प्रणय भाई इत्यादि मुख्य रूप से सम्मलित हुए।