Tuesday, October 14, 2025
HomeBusinessदिवाली में आसमान छूता किराया: मलेशिया-सिंगापुर से महंगी लखनऊ, पटना की फ्लाइट

दिवाली में आसमान छूता किराया: मलेशिया-सिंगापुर से महंगी लखनऊ, पटना की फ्लाइट

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिवाली नजदीक आते ही विमानन कंपनियों ने यात्रियों की जेब पर गहरी चोट कर दी है। उत्तर भारत के शहरों में घरेलू हवाई किराया इतना बढ़ गया है कि अब लखनऊ और पटना पहुंचना मलेशिया या सिंगापुर जाने से भी महंगा हो गया है।

यात्रा पोर्टल्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 अक्टूबर 2025 को दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से उत्तर भारत के प्रमुख शहरों के लिए टिकट दामों में 3 से 4 गुना तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

घरेलू रूट पर बढ़ा किराया

रूट 18 अक्तूबर का किराया 9 अक्तूबर का किराया

रूट 18 अक्तूबर का किराया9 अक्तूबर का किराया
दिल्ली – लखनऊ ₹13,618 – ₹18,738₹4,200
दिल्ली – पटना ₹15,248 – ₹26,072 ₹4,900
मुंबई – लखनऊ ₹17,401 – ₹29,466 ₹7,202
बंगलूरू – लखनऊ ₹16,429 – ₹23,656 ₹7,288
मुंबई – जयपुर ₹18,352 – ₹26,038 ₹6,500
मुंबई – भोपाल ₹14,500 – ₹18,048 ₹6,099

विदेश जाने में सस्ती उड़ानें

रूट किराया (₹ में)
दिल्ली – बैंकॉक ₹8,750
दिल्ली – दुबई ₹11,308
दिल्ली – मलेशिया ₹13,315
दिल्ली – सिंगापुर ₹17,799
दिल्ली – हांगकांग ₹16,282

यानी कि दिवाली पर दिल्ली से लखनऊ या पटना की टिकट 30,000 रुपये तक पहुंच गई है, जबकि मलेशिया या सिंगापुर जाने के लिए सिर्फ 17,000 रुपये में टिकट मिल रही है।

त्योहार पर घर लौटना बना मुश्किल

त्योहारों के समय ट्रेन और बसों का हाल भी कुछ ऐसा ही है।

वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में टिकटों की लंबी वेटिंग चल रही है।

बसों का किराया भी 4,000 से 5,000 रुपये तक पहुंच गया है।

ज्यादातर यात्रियों को अब यात्रा स्थगित करनी पड़ रही है या ऑफ-पीक डेट्स में टिकट बुक करनी पड़ रही है।

विशेषज्ञों के अनुसार, त्योहारों के समय एयरलाइंस डायनामिक प्राइसिंग के तहत मांग बढ़ने पर तुरंत किराया बढ़ा देती हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments