
जी.एम.एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया प्रकाश पर्व दीपावली
दीपावली प्रकाश के साथ साथ स्वच्छता, कर्तव्यनिष्ठा एवं नारी सम्मान का पर्व: मोहन द्विवेदी
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय नगर पंचायत स्थित जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज मंगलवार को दीपावली के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने अपनी सृजनात्मकता का अनोखा प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में दो चरणों में रंगोली प्रतियोगिता हुई, जिसमें बच्चों ने अपनी कलात्मकता से विद्यालय को खूबसूरत परिदृश्य में बदल दिया। इसके साथ ही छात्र- छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।
विद्यालय की निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा और प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। रंगोली प्रतियोगिता के पहले चरण में छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगे रंगों से पारंपरिक डिज़ाइन तैयार किए, जबकि दूसरे चरण में बड़े छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्रीराम, कोलकाता डाक्टर की घटना का थीम, भारत रत्न रतन टाटा का राष्ट्र निर्माण थीम, पर्यावरण संरक्षण और दीपावली का संदेश देने वाले डिज़ाइन बनाए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने दीपावली के थीम पर आधारित नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। उनके आकर्षक प्रदर्शन से विद्यालय परिसर में दीपों जैसी रोशनी से जगमगा उठा और हर किसी का मन मोह लिया। छात्रों की इन प्रस्तुतियों ने दीपावली की सार्थकता को दर्शाया और उपस्थित सभी लोगों को एक संदेश दिया कि कैसे यह त्योहार हमें आत्म-शुद्धि और सामाजिक चेतना का अवसर प्रदान करता है।
डॉ. संभावना मिश्रा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा आप सभी बच्चों ने अपने हुनर से इसे और भी खास बना दिया है।” प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने बच्चों को दीपावली के मूल महत्व को समझाते हुए कहा, “यह पर्व हमें अपने भीतर की अच्छाई और रोशनी को खोजने की प्रेरणा देता है। दीपावली प्रकाश के साथ साथ स्वच्छता, नारी सम्मान एवं
कर्तव्य निष्ठा का पर्व है।”
कार्यक्रम के अंत में डॉ. संभावना मिश्रा और मोहन द्विवेदी ने सभी छात्रों, अभिभावकों और देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों को आतिशबाजी से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा, “हमारे पास दीपों की रोशनी और खुशियों को मनाने के तरीके हैं, जिन्हें प्रदूषण रहित तरीकों से अपनाना चाहिए।”
जीएम एकेडमी के इस आयोजन ने दीपावली की मुख्य भावना को जीवंत कर दिया, और यह संदेश दिया कि कैसे यह त्योहार केवल उत्सव का नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता और सामाजिक एकता का प्रतीक है। बच्चों के इस अनोखे उत्सव ने विद्यालय और सभी उपस्थित लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ दी।
विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को निदेशिका एवं प्रधानाचार्य के तरफ से दीपावली पर्व को सपरिवार तथा और अधिक उत्साहित होकर मनाने के उद्देश्य से मिष्ठान तथा नगद उपहार देकर सम्मानित करते हुए इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गई।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट