Saturday, January 24, 2026
Homeउत्तर प्रदेशदिव्यांश प्रभाकर का NDA में चयन, मऊ में खुशी की लहर

दिव्यांश प्रभाकर का NDA में चयन, मऊ में खुशी की लहर

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मऊ के रतनपुरा विकासखंड अंतर्गत बसारिकपुर ग्राम पंचायत निवासी दिव्यांश प्रभाकर का राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में सब लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने से पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। इस उपलब्धि के बाद परिवार सहित गांव-क्षेत्र के लोग उत्साह में डूबे हुए हैं।

दिव्यांश प्रभाकर, अमर शहीद भगत सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज, रसड़ा में अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता अमरजीत यादव के सुपुत्र हैं। उनकी माता श्रीमती पवित्रा यादव हैं। दिव्यांश की दोनों बड़ी बहनें स्मृति यादव और स्तुति यादव जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया से जीव विज्ञान विषय में क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान की टॉपर रह चुकी हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

दिव्यांश प्रभाकर ने प्रारंभिक शिक्षा के बाद रसड़ा स्थित गुप्ता कोचिंग इंस्टिट्यूट से NDA की तैयारी शुरू की। कक्षा 6 में उनका चयन सैनिक स्कूल अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) में हुआ, जहां से उन्होंने वर्ष 2024 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। सैनिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान उन्हें राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा की विशेष प्रशिक्षण सुविधा भी मिली।

वर्तमान में दिव्यांश दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी मैथ ऑनर्स के छात्र हैं। कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर उन्होंने NDA जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त की। उनके चयन से न केवल परिवार बल्कि पूरा जनपद स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
दिव्यांश प्रभाकर के सम्मान में आज 24 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे मुबारकपुर स्थित पेट्रोल पंप पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments