- 19,460 दिव्यांग मतदाताओं में से 212 ने पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना
- सभी 1593 मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर रहेगा उपलब्ध
- PwD एप से पाए सुविधाओं की जानकारी
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) 24 फरवरी..
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को सुगम, अधिक समावेशी एवं सहभागिता पूर्ण बनाने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है।उन्होंने बताया कि जनपद में मतदान का प्रतिशत 80 से पार पहुंचाने के लिए सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। इसी के तहत दिव्यांग मतदाताओं को विशेष रणनीति के तहत लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनाने के लिए सुगम्य प्राथमिकता उपलब्ध कराई जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 19,460 दिव्यांग मतदाता हैं, जिनमें से 212 दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना है। शेष 19,248 दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभी 1593 मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर उपलब्ध रहेगा। सभी 2733 बूथों पर रैम्पवे की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। अशक्त मतदाता विशेष स्वयंसेवक के साथ व्हीलचेयर के द्वारा मतदान कक्ष तक जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की कुल दिव्यांग मतदाताओं में 2,365 मतदाता दृष्टिबाधित हैं। इनके लिए ब्रेल लिपि में मतपत्र देहरादून से तथा वोटर पर्ची लखनऊ से मंगाए गए हैं, जिसके माध्यम से दृष्टिबाधित मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सरलता पूर्वक कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए PwD एप बनाया है। सभी दिव्यांग मतदाता इस एप के माध्यम से चुनाव के दौरान मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपना मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया।
संवादाता देवरिया..
More Stories
बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में बताना बेहद जरुरी- एडीजे
समसामयिक परिवेश में भारतीय नौसेना की जिम्मेदारियां एवं चुनौतियाँ
अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग पकड़ने लगा तूल