Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम द्वारा लिखित पुस्तक 'काल प्रेरणा' लेने कलेक्ट्रेट पहुंचे दिव्यांग मिथिलेश

डीएम द्वारा लिखित पुस्तक ‘काल प्रेरणा’ लेने कलेक्ट्रेट पहुंचे दिव्यांग मिथिलेश

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l पुस्तकों से प्रेम हो तो दूरियाँ और दुश्वारियां मायने नहीं रखती। जनपद मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर ब्लॉक बलहा के ग्राम पंचायत गुलरा के मजरा भज्जापुरवा निवासी मिथिलेश कुमार जायसवाल दोनों पैरों से दिव्यांग है। दिव्यांगता के बावजूद मिथिलेश समाज सेवा, साहित्य सृजन, पर्यावरण संरक्षण के साथ ही गौरैया संरक्षण का कार्य बाखूबी कर रहे हैं। मिथिलेश के कार्याे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सन 2020 में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है।
रविवार को मिथिलेश जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा स्वरचित पुस्तक लेने के लिए कलेक्ट्रेट पहुँच गए। डीएम डॉ. चन्द्र ने दिव्यांग मिथिलेश का शिष्टाचार स्वागत कर कुशल क्षेम पूछा। भेंट के दौरान मिथिलेश द्वारा जिलाधिकारी द्वारा लिखित पुस्तक काल प्रेरणा को पढ़ने की इच्छा जताई। डीएम डॉ. चन्द्र ने मिथलेश को पुस्तक काल प्रेरणा के साथ बिस्क्टि का पैकेट भेंट किया। डीएम ने मिथिलेश द्वारा गौरैया संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments