बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के दिव्यांगजनों को सूचित किया जात है कि सामाजिक न्याय और आधिकारीता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत दिव्यांगजन सशक्तीकरण , दिव्यांगजनों के सर्वगीण पुनर्वास, सशक्तीकरण तथा उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सतत् प्रयासरत् है। विभाग दिव्यांगजनों के अन्दर छिपी दिव्य प्रतिभा और कौशल को समाज के समक्ष उजागर करते हुए प्रोत्साहित कर रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान नई दिल्ली द्वारा दिव्यांगजनों हेतु एक सांस्कृतिक कार्यक्रम दिव्यांग कला शक्ति-2022-का आयोजन दिनांक 10 दिसम्बर कार्यक्रम स्थल- रंगशाला ऑडिटोरिम, आकाशवाणी भवन, नई दिल्ली में किया जा रहा है। कार्यक्रम के रिहर्सल हेतु 08 एवं 09 दिसम्बर की तिथि निर्धारित है। कार्यक्रम के प्रतिभागियों की यात्रा, ठहरने, भोजन, जलपान आदि की व्यवस्था नोडल एजेंसी द्वारा की जायेगी।
प्रतिभावान समस्त दिव्यांगजन जो अलग-अलग सांस्कृतिक कलाओं जैसे गायन,वादन,नृत्य,सामूहिक गतिविधि आदि में निपुण है अपना का नाम, पता एवं दिव्यांगता दर्शाती हुई एक फोटो, जन्मतिथि, आयु एवं लिंग , दिव्यांगता का प्रकार , निपुणता कला का नाम, सोलो डांस / सोलो सांग / ग्रुप डांस / ग्रुप सांग / स्ट्रीट प्ले / स्किप्ट एंकरिंग गायन, वादन, नृत्य, सामूहिक गतिविधि आदि में निपुण प्रतिभावन् दिव्यांग बच्चें, युवक, युवतियाँ कला-प्रदर्शन की एक मिनट की ऑडियो / विडियों क्लिप 20 नवम्बर तक कार्यालय में अपेक्षित है। यह जानकारी ए०के० गीतम,जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, बलिया ने दी है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव