Saturday, December 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंभागीय परिवहन अधिकारी ने किया एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण

संभागीय परिवहन अधिकारी ने किया एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मु. अज़ीम ने बताया कि सम्भागीय परिवहन अधिकारी, गोरखपुर द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, कुशीनगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित पाए गए।निरीक्षण के क्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा वाहन पंजीयन, वाहन हस्तांतरण, लाइसेंस अनुभाग एवं रिकार्ड रूम सहित विभिन्न पटलों का अवलोकन किया गया, जिसमें समस्त अभिलेख सही एवं संतोषजनक पाए गए। उन्होंने अभिलेखों एवं फाइलों को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित रखने तथा कार्यालय परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही पुरानी पत्रावलियों की वीडिंग कराए जाने के भी निर्देश दिए गए।सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा ड्राइविंग टेस्ट का भी निरीक्षण किया गया तथा कार्यालय में उपस्थित आवेदकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के समाधान के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंने जनपद के राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान में प्राप्त 90 प्रतिशत वसूली को शीघ्र 100 प्रतिशत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान 45 दिनों से अधिक अवधि से निरुद्ध वाहनों की नीलामी की कार्यवाही सुनिश्चित करने, लंबित कर बकायेदारों को कर जमा कराने हेतु नोटिस प्रेषण के उपरांत आरसी जारी करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा के अंतर्गत सीट बेल्ट, हेलमेट, रॉन्ग साइड ड्राइविंग एवं अन्य अभियोगों में सख्त प्रवर्तन कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments