सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 9 सितम्बर को - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 9 सितम्बर को

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, आगरा की बैठक आगामी 09 सितम्बर 2025 को दोपहर 12:30 बजे मण्डलायुक्त कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में आयोजित की जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राधिकरण के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि बैठक में निजी मार्गों पर मंजिली गाड़ियों के स्थायी सवारी गाड़ी परमिटों की स्वीकृति हेतु प्राप्त आवेदनों तथा अन्य लम्बित प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आवेदक अपने पक्ष प्रस्तुत करने हेतु स्वयं या अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से बैठक में उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में किसी प्रकार की अलग से सूचना नहीं भेजी जाएगी। साथ ही यदि बैठक की तिथि में कोई परिवर्तन किया जाता है तो उसकी जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से सार्वजनिक की जाएगी।

संभागीय परिवहन प्राधिकरण की इस बैठक को लेकर परिवहन सेवाओं से जुड़े लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में लिए गए निर्णय से यात्रियों को सुगम यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।