सिकन्दरपुर /बलिया( राष्ट्र की परम्परा)। बेसिक विद्यालयों में एमडीएम योजना में की जा रही घपलेबाजी किसी से छुपी नही है। इस धांधली पर मण्डलीय समन्वयक एमडीएम राजेश कुमार शाहा ने भी अपनी मुहर लगा दी है। पिछले दिनों जनपद के शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्राथमिक विद्यालय जमीन भांटी, शिक्षा क्षेत्र नवानगर के बलदाऊ जी सरस्वती देवी बालिका विद्यालय बघुड़ी, रानी दुर्गावती बापूमा खटँगा ईसारपीथापट्टी, श्रीकृष्ण पूर्व मा.विद्यालय खटँगी भरथांव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बालिका पूमावि नवरतनपुर, कुसुम बालिका विद्यालय चक भड़ीखरा बनहरा, बसंती देवी बालिका शिक्षा निकेतन जूहा रुद्रवार, शिक्षा क्षेत्र गड़वार के श्री चिंतामणि पुमावि फेफना,
शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के केशरी देवी बालिका विद्यालय कन्सो , अमरनाथ इंटर कालेज संलग्न प्राथमिक पाठशाला कन्सो, आदर्श जनता अनुसूचित प्राथमिक पाठशाला देवसलपुर उर्फ मोकलपुर, आदर्श हरिजन जूबेवि सहबाजपुर का मण्डलीय समन्वयक एमडीएम ने 21 व 22 अक्टूबर को औचक निरीक्षण किया था। जिस दौरान इन विद्यालयों में छात्र संख्या से अधिक संख्या एमडीएम रजिस्टर में दर्ज करना पाया गया। जांच में यह भी तथ्य सामने आया कि छात्र संख्या को बढ़ा चढ़ा कर लिखना रोजमर्रा की बात है। इसके अलावा कन्वर्जन मनी को छात्रों/ अभिभावकों के खाते में प्रेषित न किया जाना, खाद्यान्न का वितरण समेत कई खामियां सामने आई थी। उक्त आख्या रिपोर्ट के आधार पर मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) मनोज कुमार मिश्र ने जिला बेसिक अधिकारी को पत्र भेज कर कमियों को दूर कराने का निर्देश दिया है।
More Stories
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 9 सितम्बर को