March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मण्डलायुक्त ने मैनसिर में किया मनरेगा पार्क का शिलान्यास

मण्डलायुक्त ने किया जनपद में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2023 के अन्तर्गत मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश सिंह ने जनपद के धरैची, मैनसिर, मगहर रेलवे यार्ड एवं चंगेरा-मंगेरा में पहुॅच कर वृक्षारोपण किया। मण्डलायुक्त द्वारा वृक्षारोपण के दौरान स्थानीय ग्राम प्रधानों एवं ग्राम विकास अधिकारी को तालाब के किनारों एवं बन्धों पर वृक्षारोपण किये जाने हेतु निर्देशित भी किया। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा भी वृक्षारोपण करते हुए लोगो को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु जागरूक किया गया।
मण्डलायुक्त द्वारा विकास खण्ड खलीलाबाद अन्तर्गत ग्राम पंचायत मैनसिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए मनरेगा पार्क का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परमबीर पासवान सहित ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने कहा कि पर्यावरण के विकास हेतु चलाये जा रहें वृक्षारोपण जनआन्दोलन-2023 का मुख्य उद्देश्य जीवन में वृक्षो का महत्व बताने के साथ-साथ हमारे जीवन में वृक्षो की उपयोगिता के संबंध में आम जनमानस को जागरूक भी करना है। उन्होंने कहा कि हमारे आस-पास के वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए वृक्षारोपण सबसे अच्छा तरीका है। इसे अपने स्तर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के साथ-साथ जनपदवासियों/किसानो को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित एवं जागरूक किया जाए। मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करें कि वे सब लोग अपने-अपने खण्ड विकास के समस्त ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सचिव, ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित करें कि ग्राम सभा मनरेगा अन्तर्गत बनाये गये अमृत सरोवर व तालाबों के किनारे-किनारे वृक्षारोपण आवश्य कराये।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पीके पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, पीडी संजय कुमार नायक, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी खलीलाबाद, सेमरियांवा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंगेरा-मंगेरा शेषनाथ सहित ग्रामवासी आदि उपस्थित रहें।