लखनऊ –लखनऊ मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने बुधवार को वाटर लॉगिंग,त्योहारों के दृष्टिगत स्मार्टसिटी ऑफिस में स्थित आई० सी०सी०सी कंट्रोलरूम का निरीक्षण किया और संबंधितअधिकारी को दिशा निर्देशदिये,बिजली,जल निगम से संबंधित की कोई भी समस्या की शिकायत आए तो ससमय निस्तारण करें और शिकायत करता से फीड बेक भी लेना सुनिशिचत करे,मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम में जलभराव संबंधित 18 शिकायतें आई हैं और स्वेज इंडिया में वाटर लॉगिंग संबंधित 4 शिकायतें आई हैं जिसका निस्तारण कराया जा रहा है,सभी विभाग की जवाबदेही, समयबद्धता, सीनियर लेवल पर मॉनिटरिंग, नीचे लेबर पर कोई चूक होती है उसकी जवाबदेही फिक्स की जाए,मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कंट्रोल रूम में जिसकी ड्यूटी लगी है वह समय से उपस्थित रहे सारे फोनरिसीव करते करते रहे।
मंडलायुक्त ने स्मार्टसिटी ऑफिस में स्थित आई० सी०सी०सी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
सीवान में खूनी संघर्ष से मचा कोहराम: तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — शहर में तनाव, बाजार बंद
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा