July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मंडलायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

11 परीक्षा केन्द्रोेें पर कोई भी परीक्षार्थी साथ में मोबाइल अथवा कोई भी इलेक्ट्रानिक गैजट्स प्रतिबंधित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश सिंह व उप पुलिस महानिरीक्षक दिनेश कुमार पी. की संयुक्त अध्यक्षता में जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह व पीसीएस प्रारम्भि परीक्षा-2024 में आयोग द्वारा नामित पर्यवेक्षक जितेन्द्र कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।
बैठक में मण्डलायुक्त ने समस्त केन्द्र व्यवस्थापक/स्टैटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवगत कराया कि 22 दिसम्बर 2024 को जनपद में दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जानी है। उक्त परीक्षा का समय पूर्वान्ह 09ः30 बजे से 11ः30 बजे एवं अपरान्ह 02ः30 बजे से 04.30 बजे तक निर्धारित की गयी है जिसके लिए कुल 11 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जनपद में लगभग कुल 4628 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन पर विशेष इंतजाम की व्यवस्था रहेगी और परीक्षार्थियों से अपेक्षा है कि समय से डेढ़़ घण्टा पहले केन्द्र पर पहुॅकर रिपोर्टिंग करें। प्रथम पाली में 08ः45 एवं द्वितीय पाली में 01ः45 के बाद परीक्षार्थियों का प्रवेश नही होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा नकल विहीन, शुचितापूर्ण एवं निर्भय तथा शान्तिमय वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत 11 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है और 11 केन्द्र व्यवस्थापक एवं 22 सह केन्द्र व्यवस्थापक बनाये गये है। बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल, प्रवेश निकास प्रबन्धन की जांच की उचित व्यवस्था की जाए। सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहने चाहिए। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले संघन तलाशी ली जाय, जिससे प्रतिबंधित सामग्री परीक्षा हाल में न ले जायी जा सके। उप पुलिस महानिरीक्षक दिनेश कुमार पी. ने बैठक में बताया कि आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत परीक्षा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को परीक्षा से पूर्व प्रशिक्षित भी किया जाए और परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मण्डलायुक्त एवं उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशा एवं मार्गदर्शन का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु आश्वस्त करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक हरिशचन्द्र नाथ, पी0डी0 संजय नायक, डी0सी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी संजीव राय, उप जिलाधिकारी डा0 सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित केन्द्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।