Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमंडलायुक्त ओवर हेड टैंक के स्ट्रेक्चर को जाँच कराने का दिया निर्देश

मंडलायुक्त ओवर हेड टैंक के स्ट्रेक्चर को जाँच कराने का दिया निर्देश

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को हावर्ट बन्धा के चौड़ीकरण कार्यों का मंडलायुक्त अनिल ढिंगरा जिलाधिकारी दीपक मीणा नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल पी०डब्लू०डी० के अधिशायी अभियन्ता, सी० एण्ड डी०एस० व जल-कल के अधिकारीयों द्वारा लालडिग्गी पार्क के पास चौड़ीकरण स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने हावर्ट बन्धा के चौड़ीकरण में आ रहे लालडिग्गी पार्क के ओवर हेड टैंक के स्ट्रेक्चर को किसी सरकारी संस्था से स्थायित्व की जाँच कराने हेतु निर्देशित किया गया। ताकि हार्वट बन्धे का चौड़ीकरण के उपरान्त ओवर हेड टैंक को किसी भी प्रकार की क्षति ना हो। इसके अलावा चौड़ीकरण में पम्प हाउस, शौचालय, राईजिंग मेन लाईन को शिफ्ट किया जाता है तो, उसको पी०डब्लू०डी० विभाग द्वारा यथावत निर्माण अपने खर्चे से किया जायेगा। बाउण्ड्री को तोड़ने के उपरान्त पी०डब्लू०डी० विभाग द्वारा ही निर्माण किया जायेग। उक्त कार्यों को पूर्णवत किये जाने में नगर निगम द्वारा किसी प्रकार का व्यय नहीं किया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments