Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedमण्डलायुक्त ने किया कलेक्ट्रेट एवं खलीलाबाद तहसील का वार्षिक निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने किया कलेक्ट्रेट एवं खलीलाबाद तहसील का वार्षिक निरीक्षण

  • पत्रावलियों के सुव्यवस्थित ढंग से रखरखाव, साफ सफाई के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। बस्ती मण्डल बस्ती के आयुक्त अखिलेश सिंह ने जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं खलीलाबाद तहसील के सभी पटल-अनुभागों का वार्षिक निरीक्षण कर पत्रावलियों के सुव्यवस्थित ढंग से रख रखाव, साफ सफाई सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि/रा) जय प्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्यायिक चन्द्रेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने प्रशासनिक अधिकारी कक्ष में अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका का अवलोकन किया एवं सेवा पुस्तिकाओं को अद्यतन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सेवा पुस्तिका में अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा लिए गए अवकाशों एवं अन्य कार्यों को अद्यतन रखा जाए। इसके उपरांत उन्होंने नजारत, वेतन लिपिक, विविध लिपिक कक्ष, राजस्व सहायक कक्ष, ईआरके, शिकायत, डिस्पैचर कक्ष, अभिलेखागार, पब्लिक काउंटर, भूलेख अनुभाग, न्याय सहायक कक्ष, ई-डिस्ट्रिक्ट-कंट्रोल रूम, एलएसी कक्ष, शस्त्र लिपिक, राजस्व अभिलेखागार, मुख्य राजस्व लेखाकार कक्ष, जिला आपदा नियंत्रण कक्ष, आपरेशन त्रिनेत्र, बन्दोबस्त अधिकारी कार्यालय सहित अन्य पटल/अनुभागों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने राजस्व अभिलेखागार के बस्ता सूची, पत्रावली के अवलोकन के पश्चात साफ-सफाई का निर्देश दिया एवं मुआयना स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी अनुभागों के पटल सहायकों को जो कार्य संपादित किया जा रहे हैं उसका विवरण भी डिस्प्ले करने को कहा। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि कलेक्ट्रेट परिसर में कहीं पर भी गंदगी आदि न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखेंगे अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दूबे, अपर उप जिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी डा. सुनील कुमार, तहसीलदार सदर जनार्दन, प्रशासनिक अधिकारी/नाजिर बद्री प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट योगेश चौधरी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments