December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मंडलायुक्त और डीआईजी ने सुनीं फरियादें

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील सदर में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें मंडलायुक्त अनिल ढींगरा और डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने स्वयं उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
मंडलायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर शिकायतों का निष्पक्ष और शत-प्रतिशत समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए।
इस अवसर पर कई फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनका समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में तहसील प्रशासन के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।