बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l संगीत नाटक अकादमी के द्वारा एवं जन सांस्कृतिक व सामाजिक विकास संस्थान बहराइच व नटराज संगीत एवं चित्रकला प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा जनपद में पहली बार आयोजित संभागीय शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अकादमी के द्वारा हर साल प्रदेश के 18 मंडलों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, बहराइच के बच्चो ने बहुत कम समय में गायन वादन और नृत्य में बच्चो ने अपनी प्रस्तुति दी।
अकादमी द्वारा भेजे गए निर्णायक मंडल के द्वारा बच्चो का ऑडिशन हुआ प्रथम आए हुऐ बच्चों को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ के मंच पर अपनी प्रस्तुति देने होगी संस्थान के अध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि ऐसे अवसरों से जनपद बहराइच एवं देवी पाटन मंडल जैसी जगह पर रह रहे कलाकारों को एक प्रोत्साहन मिलता है एवं जो हमारी धरोहर है शास्त्रीय गायन वादन नृत्य उसका हम संरक्षण कर पाते है।
अकादमी का हम तहे दिल से शुक्रिया अदा करते है की उन्होंने ये अवसर इस बार बहराइच को दिया बहराइच से काजल अग्रहरी उपशास्त्रीय संगीत में प्रथम,शास्त्रीय संगीत में सरगम शर्मा, गिटर में गुरजाप सिंह,बसुरी में आदित्य त्रिपाठी,कथक में स्वेक्षा जैन,अवनी,गरिमा पांडे एवं पिंकी , बाल वर्ग गायन में अवनेश को प्रथम पुरस्कार दिया गया और सभी बच्चो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
लखनऊ में अपनी प्रस्तुति के लिए अपनी तैयारी करे कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष जसवीर सिंह , उपाध्यक्ष श्रद्धा पांडेय, सयोजक पंकज कुमार,सदस्य शिवम कुमार,पिंकी,तान्या पूरी,अब्युध्य,एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी से कार्यक्रम सयोजक ध्रुवेंद्र विक्रम सिंह,एवं निर्णायक मंडल के अरुण मिश्रा तबला विशेषज्ञ, रिचा जोशी,गायन आयुष श्रीवास्तव कथक व नवोदय विद्यालय बहराइच के संगीत शिक्षक अजय शर्मा आदि शामिल रहें।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन