
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद ने बताया कि खेल निदेशालय उ०प्र० के निर्देश के क्रम में जनपद कुशीनगर के विभिन्न विभागों में कार्यरत बैडमिन्टन खेल के अधिकारियों/कर्मचरियों जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक है उनके लिये जिला चयन/ट्रायल कुशीनगर में एवं मण्डल एवं राज्य स्तर पर चयन/ट्रायल,रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोरखपुर में निर्धारित है
क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि जिला चयन बैडमिन्टन(महिला/पुरुष)(55 वर्ष से ऊपर के राज्य अधिकारी/कर्मचरियों हेतु) 16 जनवरी, 2023 को प्रात: 10:30 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम, कुशीनगर में होगा।
मंडल चयन 17 जनवरी, 2023
प्रात: 10:00 बजे से रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोरखपुर में तथा राज्य चयन 19 जनवरी 2023 को लखनऊ में होगा।
क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि उक्त्त चयन/ट्रायल मे आटोनोमस बाडी जैसे परिषद/बोर्ड/नगर-निगम/पंचायत/पुलिस विभाग/अध्यापक/ सहायक अध्यापक आदि भाग नहीं लेंगे, पूर्ण रूप से सरकारी कर्मचारी ही भाग ले सकते है | इच्छुक पूर्ण सरकारी अधिकारी/कर्मचारी अपने विभाग से अनुमति प्राप्त कर निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर चयन/ट्रायल में भाग ले सकते है |
More Stories
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा का समापन
सभी विद्युत डिवीजन कार्यालयों पर लगेगा मेगा कैंप
नीट क्वालिफाई छात्र को प्रबंधक ने किया सम्मानित