
व्यापारियों ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष कपीश चंद्र अग्रहरी के नेतृत्व में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को दर्जनों की संख्या में प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित पाँच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। मांग पत्र में व्यापारियों ने कहा है कि नगर पालिका क्षेत्र के मेंहदावल बाईपास पर सुंदरीकरण के नाम पर डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है, उससे व्यापारियों के व्यापार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
व्यापारी नेता बनर्जी लाल अग्रहरि ने कहा है कि सुंदरीकरण का जो भी कार्य कराया जा रहा है वह व्यापारियों के हित में नहीं है, प्रशासन को चाहिए कि व्यापारियों के हित को देखते हुए सुंदरीकरण कराया जाय। डिवाइडर इतना ऊंचाई पर बनाया जा रहा है, जिससे ग्राहकों को दुकान पर आने-जाने में दिक्कतें होंगी, जिससे उनके व्यापार में दिक्कतें उत्पन्न होंगीl
व्यापरियों की मांग है कि बाईपास पर शराब की तीन दुकानें हैंl जिसके कारण आय दिन व्यापारियों से विवाद होता रहता है और अतिक्रमण भी ज्यादा रहता है। उसे किसी उचित स्थान पर भेजा जाय आदि मांगों को लेकर व्यापारियों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अपर जिलाधिकारी को मांग पत्र दिया है।
इस अवसर पर इसरार खान, मोहम्मद अहमद, विनोद कुमार, श्रीधर अग्रहरि, सतीश सिंह, सहित दर्जनों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस