
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
कोतवाली थाना क्षेत्र के हठ्ठी मदारी मोहल्ले में बंद पड़े घर के आगे लान में एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव मिला, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र के हठ्ठी मदारी मोहल्ले में जब लोग जुम्मा की नमाज अदा कर के अपने घर जा रहे थे, अजीब किसम की बदबू आने पर लोगों ने पूछताछ किया और इधर उधर खोजबीन करने लगे की बदबू कहां से आ रही है, जब लोग बदबूदार जगह को तलाशने लगे तो देखा कि एक बहुत दिनों से बंद मकान के लान में एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव पड़ा हुआ है, देखते ही देखते काफी भीड़ एकत्रित हो गई तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’