October 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीत जिले की बेटी ने रचा इतिहास

तीन गोल्ड के साथ चैंपियन आफ चैंपियंस ट्रॉफी किया अपने नाम

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गुजरात चैंपियन का खिताब अपने नाम करने वाली जिले की बेटी जया पाण्डेय ने आल इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में तीन गोल्ड और चैंपियन आफ चैंपियंस की ट्राफी अपने नाम करते हुए राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
ज्ञातव्य है कि जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र के ग्राम माधोपुर निवासी अजय कुमार पाण्डेय गुजरात राज्य के सूरत शहर में रहकर जीविकोपार्जन करते हैं। उनकी बेटी जया पाण्डेय शुरू से काफी मेधावी होने के साथ खेलों में भी विशेष रुचि रखती थीl जिले पिता अजय कुमार पाण्डेय ने भरपूर प्रोत्साहित किया। सीमित आय के बावजूद उन्होंने कभी बेटी का हौसला टूटने नहीं दिया। जिसका परिणाम रहा कि बेटी जया पाण्डेय ने पिछले दिनों गुजरात के अहमदाबाद में सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय जूनियर वर्ग वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गुजरात चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था।
इसी क्रम में स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ गुजरात एफडीएन एण्ड सूरत सिटी पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में कतारगाम स्थित भव्य कम्युनिटी हॉल में विगत 30 नवंबर से 3 दिसम्बर के मध्य आयोजित आल इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में 47 किलोग्राम भार वर्ग में 92.5 किलोग्राम, 40 किलोग्राम और 115 किलोग्राम यानी कुल 247.5 किलोग्राम भार उठाकर तीन गोल्ड और चैंपियन आफ चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। इस प्रतियोगिता में देश के 15 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
गांव की बेटी जया पाण्डेय की इस सफलता पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप अपने नाम करने पर गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सी.आर. पाटिल समेत तमाम शुभचिंतकों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ ही जनपद के लोगों ने भी बिटिया को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।