संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय एवं वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र ने बताया कि उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग द्वारा सर्वप्रथम संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डॉ. राम रतन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ. एपी मिश्रा पैथोलाजिस्ट, डॉ. रवि पाण्डेय, डॉ. मुबारक जिला महामारी विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
उपाध्यक्ष श्रीमती चौधरी द्वारा चिकित्सालय के इमरजेन्सी वार्ड, लेबर वार्ड, पीएनसी वार्ड, पीकू वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, पैथोलाजी वार्ड, एमसीएच विंग, पोस्ट आपरेटिव वार्ड, मेटरनिटी ऑपरेशन थियेटर वार्ड एवं एनआरसी वार्ड का निरीक्षण किया गया।
डॉ. एपी मिश्रा द्वारा बताया गया कि पैथोलाजी में जॉच करने वाली मशीने पीपीपी मॉडल पर खरीदी गयी है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक निरीक्षण के समय उपस्थित नही थे तथा 100 मरीजो की क्षमता का अस्पताल होने के बाद भी लगभग 60 प्रतिशत बेड रिक्त थे। इस पर उपाध्यक्ष द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने महिलाओ को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओ पर संतोष व्यक्त किया गया।
जिला अस्पताल के बाद उपाध्यक्ष द्वारा वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया गया। जिसमें मौके पर अल्पावास गृह में 02 बालिकाएं संरक्षित पायी गयी। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि अल्पावास में रहने वाली बालिकाओं की उचित काउन्सिलिंग एवं कौशल विकास मिशन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए इनकी रूचि के अनुसार रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाया जाये।
निरीक्षण के दौरान के जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र एवं वन स्टॉप सेन्टर के कार्मिक आदि उपस्थित रहे।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
कर अधिवक्ताओ ने एडिशनल कमिश्नर का किया मौन घेराव
मार्ग निर्माण के लिये ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन व मरम्मत के लिए शासन की मांग
दिशा की बैठक में सड़क मरम्मत ,विभागीय योजनाओं पर हुई सांसद की अध्यक्षता में हुई