Saturday, November 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला वृक्षारोपण समिति की बैठक डीएम की अध्यक्षता सम्पन्न

जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक डीएम की अध्यक्षता सम्पन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के दृष्टिगत सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों को लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण की कार्ययोजन आगामी 14 जून 2023 तक प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पोधो को रोपित किये जाने हेतु स्थलों का चयन करते हुए गढ्ढों की खुदाई का कार्य 20 जून 2023 तक कर लिये जाने एवं तद्नुसार वन विभाग से पौधे की उठान सुनिश्चित करने तथा लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जनपद में 2023-24 वृक्षारोपण हेतु कुल 2918040 पौधो को रोपित किये जाने का लक्ष्य है। जिसमें लगभग 12.37 लाख पौधे वन विभाग द्वारा रोपित किये जाने का लक्ष्य है एवं शेष पौधो को विभिन्न विभागों जैसे ग्राम विकास, राजस्व, पंचायती, आवास विकास, औद्योगिक विकास, नगर विकास, लोक निर्माण विभाग, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, उद्योग, विद्युत, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, श्रम परिवहन, उद्यान सहित अन्य विभागो को वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा में वृक्षारोपण कार्य करने हेतु अधिकारीगण कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए समस्त तैयारियों को पूर्ण कर जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पी0के0 पाण्डेय, उप जिलाधिकारी न्यायिक अजय कुमार त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपांशी राठौर, पी0डी0 संजय नायक, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी आर0पी0 तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा.श्वेता त्रिपाठी, सूचना विभाग से रत्नेश चौधरी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments