Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम ने प्रज्वलित कर किया क्रीड़ा/एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं...

जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम ने प्रज्वलित कर किया क्रीड़ा/एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)

चौबीसवीं जनपदीय क्रीड़ा/एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ आज जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम और चन्दन पाण्डेय की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
स्थानीय कस्बे में स्थित एक जी हाशमी इंटर कालेज के परिवार द्वारा जनपदीय क्रीड़ा, एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के पहले दिन जिले के विभिन्न इंटर कॉलेजों जैसे बलरामपुर मार्डन इंटर कालेज बलरामपुर,ए जी हाशमी इंटर कालेज सादुल्लाहनगर, हाजी इस्माइल इंटर कालेज सादुल्लाहनगर,सिटी मांटेसरी इंटर कालेज बलरामपुर,रामफल मेमोरियल इंटर कालेज महराज गंज तराई , सरदार वल्लभ भाई पटेल बालिका इंटर कालेज गालिबपुर, राजकीय इंटर कालेज दारीचौरा ,डी ए वी इंटर कालेज बलरामपुर लोकमान्य तिलक इंटर कालेज पचपेड़वा,एम पी पी इंटर कालेज बलरामपुर मोहनलाल रामलाल इंटर कालेज शिवपुरा सहित अन्य 18 विद्यालयों प्रधानाध्यापकों के साथ छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया प्रथम राउंड में बालिका सीनियर वर्ग 200मी दौड़, बालिका जूनियर वर्ग 200मी दौड़ व बालक सीनियर वर्ग 200मी दौड़ कराया गया । इस मौके पर प्रधानाचार्या एम डी के बलरामपुर सपना पाना पाण्डेय ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया जिला हाकी सचिव बलरामपुर रश्मि सिंह व अंशू वर्मा ने प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उत्साह वर्धन किया इस पर एक जी हाशमी इंटर कालेज के पीटीआई सुहेल अहमद ने समस्त इंटर कालेज के अध्यापकों और प्रधानाचार्यो का स्वागत करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम का आशीर्वाद प्राप्त किया । सुहेल अहमद ने बताया कि उक्त तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 23 नवम्बर को होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments