जांच रिपोर्ट के आधार पर हो सकती है कार्यवाही
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत परतावल स्थित सावित्री पब्लिक स्कूल पर मनमानी करने ,बस से लाने और ले जाने की बात से मुकरने तथा एआरटीओ द्वारा स्पष्टीकरण जारी करने के बाद एक और मामले में शिकायतों के आधार पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने दो सदस्यीय टीम का गठन किया है। यह टीम विद्यालय और तमाम विन्दुओं की जांच करेगी।
प्राप्त समाचार के अनुसार सिरसिया मलमलियां निवासिनी तराना कक्षा 9 की छात्रा से दो से चार दिन के पढ़ाई के एवज में 15000 रुपये लेने का आरोप लगा है जिसका वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान भी लिया है और जावेद खान के तीनों बच्चों को विद्यालय द्वारा कुछ सुविधा मुहैया कराने और बस से आने जाने की सुविधा देने से मुकरने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसमें अभी तक एआरटीओ महराजगंज द्वारा नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन अब जिला विद्यालय निरीक्षक महराजगंज ने भी नोटिस जारी करके दो सदस्यीय टीम का गठन किया है जिसमे सुभाष चन्द प्रधानाध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरजीगपुर महराजगंज व अनमोल यादव प्रधानाध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर महराजगंज पूरे मामले की जांच करके अपनी रिपोर्ट सम्बंधित अधिकारियों को सौपेंगे तत्पश्चात कार्यवाही होने की संभावना है।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक महराजगंज प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि सावित्री पब्लिक स्कूल परतावल की शिकायत मिली है।इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए दो राजकीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक को जांच के लिए नामित किया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम