Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedडीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया विश्व शौचालय दिवस-2024 अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी विकास खंडों के समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0) अपने अपने विकास खण्ड में निर्मित सामुदायिक शौचालय का सर्वे कर अक्रियाशील सामुदायिक शौचालयों को 20 नवंबर 2024 तक पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें, साथ ही व्यक्तिगत शौचालय के पात्र लाभार्थियों की भी सर्वे कराकर पात्र के घर शौचालय निर्माण हेतु कार्यवाही करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लाभार्थियों का शौचालय टूट गया है। उन्हे प्रेरित कर उनके शौचालय को उन्ही से ठीक कराकर शौचालय प्रयोग करने की प्रथा को हमेशा हमेशा के लिए समुदाय की आदत में लाया जाए। सभी सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालयों की रंगाई पुताई कराकर स्वच्छ शौचालय की प्रतियोगिता कराया जाए।
उन्होंने कहा कि लोगो में स्वच्छता के प्रति जागरुक करने हेतु अभियान काल में 02 बार प्रत्येक ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जायेगा, इसका तिथिवार कलेंडर सहायक विकास अधिकारी पं. द्वारा बनाकर ग्राम पंचायत एवं जनपद को उपलब्ध कराया जायेगा। चौपाल में सभी ग्राम स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, चौपाल का समय सायं 06:00 से 08:00 के मध्य होगा, कर्मचारी की उपस्थिति का फोटोग्राफ विकासखंड अपने पास सुरक्षित रखेगा। आवश्यकतानुसार पोर्टल पर अपलोड किये जाने हेतु जनपद को समय समय पर एडीओ पंचायत द्वारा प्रेषित किया जायेगा। यह चौपाल और जागरुकता का कार्य ग्राम पंचायत की कार्यवाही रजिस्टर में अंकित किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रचार प्रसार हेतु सभी स्वच्छता के निर्मित ऐसेट की सफ़ायी, रंगाई पुताई, सूचना विभाग के निर्धारित दर पर, एवं प्रचार-प्रसार, रैली, खेल कूद, रंगोली, का आयोजन कराया जायेगा, प्रत्येक ग्राम पंचायत से दो शौचालय के लाभार्थी जिनका शौचालय सबसे सुंदर होगा वह नाम विकास खण्ड को भेजा जायेगा, विकास खण्ड अपने सत्यापन के आधार पर 03-03 लाभार्थियों के नाम जनपद और जनपद से 05 स्वच्छ और सुंदर शौचालय के लाभार्थियों नाम राज्य स्तर पर पुरस्कृत किये जाने हेतु भेजा जायेगा। इसी प्रकार सामुदायिक शौचालय का भी विवरण जनपद और जनपद से पंचायती राज निदेशालय पुरस्कृत किये जाने हेतु भेजा जायेगा।
इस अवसर पर जिला स्वच्छता समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments