देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )। जिले में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए आगामी 16 दिसम्बर 2025 को महत्वपूर्ण जिला सैनिक बन्धु बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दोपहर 2 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में होगी।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल डॉ. सुधाकर त्यागी (अ.पा.) ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला सैनिक बन्धु बैठक पूर्व सैनिकों के व्यक्तिगत, पारिवारिक—साथ ही सेवा से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने बताया कि कई मामलों में समाधान शीघ्रता से इसी बैठक के माध्यम से सुनिश्चित किया जाता है, इसलिए इस बार भी बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के शामिल होने की उम्मीद है।
कर्नल त्यागी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी पूर्व सैनिक अपनी समस्या का समाधान कराना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों और अपनी समस्या से संबंधित लिखित प्रार्थना पत्र की तीन प्रतियां साथ लेकर आएँ। इससे विभागीय प्रक्रियाओं को सरल बनाने और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि जिला सैनिक बन्धु बैठक में पेंशन संबंधी मुद्दे, सेवा अभिलेख सुधार, आश्रितों की समस्याएं, चिकित्सा सुविधाओं से जुड़े मामले, रोजगार अवसर और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की जाएगी।
जिले में निवास करने वाले सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और आश्रितों से अपील की गई है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं को उचित मंच पर रखकर समाधान प्राप्त करें। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सभी मामलों का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण किया जाएगा।
