

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता जिला सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के पेंशन अथवा जमीन आदि से सम्बंधित कोई भी समस्या हो उस समस्या का समाधान सम्बंधित अधिकारी एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करा कर अवगत कराये।
बैठक में भूतपूर्व सैनिकों से प्राप्त शिकायती आवेदन पत्र को जिलाधिकारी ने अवलोकन करने के पश्चात सम्बन्धित विभागों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिरूद्ध कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दिपांशी राठौर, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित
सम्बन्धित अधिकारी एवं भूतपूर्व सैनिक/सैनिक विधवा एवं भूतपूर्व सैनिक यदुन्नदन मिश्रा, कपिलदेव तिवारी, जितेन्द्र बहादुर सिंह, बजरंगी प्रसाद, शान्ति देवी, विद्वोत्तमा देवी, इन्द्रावती एवं सत्ती देवी आदि उपस्थित रहीं।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!