पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के कल्याण योजनाओं की हुई समीक्षा
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वैभव मिश्रा की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।बैठक के आरम्भ में एडीएम वैभव मिश्रा एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर (अ.प्रा.) आलोक सक्सेना ने उपस्थित अधिकारियों और पूर्व सैनिकों का स्वागत किया। इसके बाद पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा 23 सितम्बर 2025 को लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गई।बैठक में बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 31 पूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं आश्रितों को पेंशन, सहायता व अन्य लाभ प्रदान किए जा चुके हैं। शेष पात्र लाभार्थियों के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए तथा पात्र व्यक्तियों के आवेदन समयबद्ध रूप से निस्तारित हों।बैठक में डीपीटीओ नितेश सिंह, 50 यूपी बटालियन एनसीसी के अधिकारी कप्तान श्यामसुंदर अस्थाना, कप्तान लाल बहादुर, कप्तान दयाशंकर पाठक, अनिल सिंह, अमित त्रिपाठी सहित अनेक पूर्व सैनिक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रमाकर नाथ तिवारी, सहायक, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में राजेश कुमार गुप्ता, श्रीमती धर्मशीला देवी एवं जालेंद्र प्रसाद सहित कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।