Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएडीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित

एडीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अभय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद के मुख्य चौराहों पर यातायात के समुचित व्यवस्था हेतु ट्रैफिक लाईट की व्यवस्था करायी जाय तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सम्बंधित संकेतको भी स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए।

उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर टेबल टॉप रम्बल स्ट्रिप बनाया जाय एवं सीट बेल्ट व हेलमेट का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाय तथा सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही भी की जाय।

उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि खलीलाबाद शहर के मेन मार्केट में दुकानदारों द्वारा अवैध तरीके से दुकाने लगा कर अतिक्रमण किया जा रहा जिसे अभियान चला कर सड़क के किनारे दुकाने लगाने वाले को कड़ी चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटाया जाए ताकि अवागमन की सुविधा निरन्तर सुचार रूप से चलती रहें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों/ब्लैक स्पॉट का चयन करते हुए सुधारात्मक कार्यवाही कराई जाए। सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सडक सुरक्षा मानको के प्रति लोगो को विभिन्न माध्यमों से जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 रवीन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षण मनमोहन शर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डा० आन्जनेय सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय कुमार मिश्र, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments